scorecardresearch
 

Corn Cheese Sandwich Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं कॉर्न चीज सैंडविच, ये है पूरा तरीका

Corn Cheese Sandwich Hindi Recipe: कॉर्न चीज सैंडविच बनाने का तरीका काफी आसान है. इसे बनाने में समय भी कम लगता है और लागत भी कम आती है. यह अपने बच्चों को या घर आए किसी मेहमान को भी ब्रेकफास्ट में दे सकती हैं. जानिए, पूरी विधि

Advertisement
X
Corn Cheese Sandwich
Corn Cheese Sandwich

How to make Corn Cheese Sandwich: सैंडविच आखिर किसे नहीं पसंद होता है. जब आपका कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन कर रहा है, तब आप कॉर्न चीज सैंडविच बना सकते हैं. इसे बनाने में समय भी कम लगता है और लागत भी कम आती है. ब्रेकफास्ट के लिए इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है. यह सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि आपके बच्चों को भी खूब पसंद आएगा. यहां जानिए, कॉर्न चीज सैंडविच बनाने का पूरा तरीका-

जरूरी सामग्री

  • 2 ब्रेड स्लाइस
  • 1 कप स्वीट कॉर्न
  • 1/4 कप प्याज
  • 1/4 कप टमाटर
  • 1/4 कप शिमला मिर्च
  • 2 स्लाइस चीज
  • 1/4 टीस्पून चाट मसाला
  • 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • मक्खन जरूरत के हिसाब से

विधि
कॉर्न चीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और सभी मसालों को ले लें और उन्हें एक बर्तन में अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिश्रण को रखकर ऊपर से चीज की एक स्लाइस रख दें.
अब दूसरी ब्रेड को लें और उसको ऊपर से कवर करके पहली ब्रेड के ऊपर रख दें. 
अब सैंडविच मेकर में हल्का सा मक्खन लगाकर ब्रेड को रख दें.
कुछ देर में ही ब्रेड हल्की ब्राउन होने पर उसे बाहर निकाल लें.
- गरमागरम कॉर्न चीज सैंडविच तैयार है. सॉस के साथ सर्व करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement