scorecardresearch
 
Advertisement
हेल्दी फूड

Boiled Eggs Health Benefits: क्या होगा अगर आप रोजाना 2 उबले अंडे खाएंगे? हड्डियां होंगी मजबूत, वजन रहेगा कंट्रोल, जानें और भी फायदे

अंडे
  • 1/7

अंडा एक ऐसा फूड है जो आसानी से मिल जाता है और पोषण से भरपूर होता है. इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट और कई जरूरी विटामिन पाए जाते हैं. रोजाना 2 उबले अंडे खाने से मसल्स मजबूत होते हैं और दिमाग, हड्डियां, बाल, स्किन, इम्यूनिटी और ओवरऑल हेल्थ बेहतर रहती है. आज हम इस खबर में रोजाना उबले अंडे खाने के फायदों के बारे में जानेंगे.

(Photo- pixabay)

 

 

अंडे
  • 2/7

प्रोटीन का बेहतर सोर्स

2 उबले अंडों से लगभग 12 ग्राम हाई-क्वालिटी प्रोटीन मिलता है जो मसल्स बनाने, रिपेयर करने और लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है.

(Photo- pixabay)

अंडे
  • 3/7

वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है

उबले अंडे कम कैलोरी और ज्यादा प्रोटीन वाले होते हैं. इसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक पेट भरा रहता है जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं जो वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण है.

(Photo- pixabay)

Advertisement
अंडे
  • 4/7

हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है

हालांकि अंडों में कोलेस्ट्रॉल होता है लेकिन सीमित मात्रा में अंडे खाने से गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) बढ़ता है जो दिल के लिए फायदेमंद होता है.

(Photo- pixabay)

अंडे
  • 5/7

हड्डियां मजबूत होती हैं

अंडों में विटामिन D और कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम करता है.

(Photo- pixabay)

अंडे
  • 6/7

ब्रेन फंक्शन सही से काम करता है

अंडों में कोलीन पाया जाता है जो दिमाग के सही काम और याददाश्त के लिए जरूरी है. रोज अंडे खाने से ब्रेन हेल्थ और नर्व फंक्शन बेहतर रहता है.

(Photo- pixabay)
 

अंडे
  • 7/7

आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद
 

अंडों में ल्यूटिन और जीएक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो उम्र के साथ आंखों की कमजोरी से बचाते हैं और आंखों को हेल्दी रखते हैं.

(Photo- pixabay)
 

Advertisement
Advertisement