scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर ऑफिस जाने वाली महिलाएं पहनें ये ड्रेसेस, दिखेंगी स्टाइलिश

बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये लुक्स
  • 1/6

बसंत पंचमी के मौके पर ज्यादातर घरों में माता सरस्वती की पूजा के दौरान पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं. इतना ही नहीं इस दिन को बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है और इसलिए उसके स्वागत में भी पीले रंग के कपड़े पहनते का रिवाज है. बसंत ऋतु को ऋतुराज यानी मौसमों का राजा माना जाता है. यह पीलापन नई फसल के आने और जीवन में खुशहाली का भी प्रतीक माना जाता है. 

बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये लुक्स
  • 2/6

लेकिन बसंत पंचमी के दिन ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए ट्रैडिशनल और प्रोफेशनल लुक के बीच तालमेल बिठाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसलिए यहां हम आपको कुछ बेहतरीन ड्रेस ऑप्शंस बता रहे हैं जो आपको ऑफिस के माहौल के हिसाब से स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देंगे.

बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये ड्रेसेस
  • 3/6

बसंत पंचमी पर आप ऑफिस के लिए पीले रंग का कोऑर्ड सेट चुन सकती हैं. आजकल ये काफी ट्रेंड में हैं. पीला फॉर्मल को-ऑर्ड सेट आपको मॉडर्न और प्रोफेशनल लुक देता है. 

Advertisement
बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये लुक्स
  • 4/6

बसंत पंचमी के दिन अगर आप ज्यादा हेवी नहीं पहनना चाहती तो आप पीले रंग का टॉप और ब्लू जींस पहन सकती हैं. ये आपको कम्फर्टेबल महसूस कराने के साथ ही मॉर्डन लुक देगा.

बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये लुक्स
  • 5/6

लाइट कपड़े में पीले रंग का सलवार सूट ट्रेडिशन, कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसके साथ पीले रंग का मैचिंग दुपट्टे कैरी करे. ये लुक आपको पूरी तरह बसंत पंचमी के रंग में रंग देगा.

बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये लुक्स
  • 6/6

साड़ी यूनिवर्सल परिधान है. अगर आप बसंत पंचमी पर इसे पहनने का प्लान कर रही हैं तो ये आपको काफी ट्रैडिशनल लुक देगी. बसंत पंचमी पर आप जॉर्जट,  शिफॉन या लाइट सिल्क किसी भी कपड़े की साड़ी को ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि साड़ी हेवी नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement
Advertisement