scorecardresearch
 

Triptii Dimri Fashion: रेड कार्पेट पर तृप्ति डिमरी का फेयरी लुक, ग्लैमरस अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Triptii Dimri Fashion: तृप्ति डिमरी हमेशा ही अपने स्टनिंग आउटफिट्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कुछ समय पहले शेयर की गई फोटोज में जो उन्होंने ड्रेस पहनी है उसे मशहूर डिजाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया था.

Advertisement
X
तृप्ति डिमरी का फेयरी लुक
तृप्ति डिमरी का फेयरी लुक

Triptii Dimri Fashion:नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. वह हमेशा ही अपने स्टनिंग आउटफिट्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कुछ समय पहले तृप्ति को एक इवेंट में स्पॉट किया गया था, जहां उनके सिजलिंग अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. आइए, एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के इस ग्लैमरस लुक पर.  

Advertisement

तृप्ति का फेयरी लुक बना चर्चा का विषय

तृप्ति ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस स्टनिंग आउटफिट को मशहूर डिजाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया था.  यह आइकॉनिक गाउन कई लेयर्स वाले शियर ट्यूल फैब्रिक से तैयार किया गया था, जो उनकी बॉडी पर खूबसूरती से बहता नजर आ रहा था. इसकी हॉल्टर नेकलाइन, साइड में लगी प्यारी सी बो और डीप फ्रंट कट ने उनके लुक को बोल्ड और मॉडर्न ट्विस्ट दिया था.

एक्ट्रेस के इस आउटफिट की सबसे खास बात थी इसका शियर फैब्रिक, जो हल्की झलक देता हुआ उनके लुक में सिजलिंग और ग्लैमरस वाइब्स जोड़ रहा था. 

एक्सेसरीज को रखा मिनिमल

इतने आकर्षक आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज को बेहद सिंपल रखा, ताकि उनका गाउन फोकस में रहे. उन्होंने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और रिंग्स पहनी थीं, जो उनके लुक में क्लासी टच जोड़ रही थीं. जूलरी का यह मिनिमल सिलेक्शन उनके ओवरऑल लुक को ग्रेसफुल और एलिगेंट बना रहा था.   

Advertisement

फ्लॉलेस मेकअप ने बढ़ाया चार्म
  
लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए एक्ट्रेस ने सॉफ्ट और फ्लॉलेस मेकअप चुना. उन्होंने अपने चेहरे को रेडिएंट लुक देने के लिए हल्का फाउंडेशन और कंसीलर अप्लाई किया. सॉफ्ट ब्राउन आइशैडो, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए बालों को उन्होंने एक स्लीक पोनीटेल में स्टाइल किया था, जिसमें कुछ आगे की लटें उनके चेहरे पर गिर रही थीं. यह हेयरस्टाइल उनके लुक में स्टाइलिश फिनिशिंग टच जोड़ रहा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement