गर्मियों का मौसम फैशन के लिए बेस्ट माना जाता है. इस मौसम में आप हल्के और फैशनेबल कपड़े आराम से पहन सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में साड़ी पहनने से बचती हैं लेकिन इस मौसम में आप साड़ियों का नया ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं. हल्की-फुल्की और खूबसूरत साड़ियों में ना सिर्फ आपको आराम मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी.
ज्यादातर फैशन डिजाइनर का मानना है कि हल्की साड़ियां गर्मियों के मौसम में खूब पसंद की जाती हैं. हर दिन पहनने के लिए आप ऑर्गेंजा, कोटा या फिर चंदेरी की साड़ी पहन सकती हैं. ये बहुत हल्की होती हैं और इन्हें संभालना आसान होता है.
कुछ महिलाएं गर्मियों में कॉटन, खादी और कांची सिल्क की साड़ी पहनना भी पसंद करती हैं. अगर आपके घर में कोई फंक्शन है तो आप खादी जमदानी या फिर कोटा साड़ी का ऑप्शन चुन सकती हैं.
गर्मियों के मौसम में साड़ियों का रंग भी बहुत मायने रखता है. इस मौसम हल्के रंग वाली साड़ियां अच्छी लगती हैं. फैशन डिजाइनर्स का कहना है कि हल्के रंग की साड़ियां मन और शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करती हैं.
इस मौसम में हल्की गुलाबी, नीली, पीली या आसमानी साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं. इस समय फ्लोरल, पेस्टल और ब्राइट कलर्स की साड़ियां सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.