scorecardresearch
 

स्लिम दिखने के लिए नहीं पड़ेगी शेपवियर की जरूरत, इन 5 स्मार्ट फैशन टिप्स को करें फॉलो

Slimming Fashion Trick: अक्सर लड़कियां अपना बेली फैट छुपाने और स्लिम दिखने के लिए टाइट शेपवियर पहनती हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ स्मार्ट फैशन टिप्स बताने जा रहे है. जिन्हें फॉलो कर आप बिना शेपवियर के ही पतली नजर आएंगी.

Advertisement
X
स्मार्ट फैशन टिप्स
स्मार्ट फैशन टिप्स

Slimming Fashion Trick: अगर आपका भी बैली फैट है और आपको भी अक्सर ही अपनी मनपसंदीदा आउटफिट्स पहनने के लिए टाइट शेपवियर पहनना पड़ता है. तो आज हम आपके लिए कुछ स्मार्ट फैशन टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके काफी काम आएंगी. टाइट ड्रेस में खुद को स्लिम दिखाने के लिए लड़कियां टाइट शेपवियर पहनती हैं. लेकिन इससे काफी दर्द और तकलीफ भी सहना पड़ता है. ऐसे में अगर आप इन आसान फैशन ट्रिक्स को फॉलो करती हैं तो आपको शेपवियर पहनने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.

 5 स्मार्ट फैशन टिप्स-

हाई-वेस्ट बॉटम्स पहनें

बेली फैट को छुपाने के लिए आप हाई-वेस्ट जीन्स, पैंट्स या स्कर्ट पहन सकती हैं. क्योंकि ये आपकी कमर को कवर करती हैं और पेट को थोड़ा फ्लैट दिखाती हैं. इससे फिगर अपने आप ज्यादा शेप में लगता है और आप स्लिम नजर आती हैं. इसके साथ ही आप हाई-वेस्ट बॉटम्स को क्रॉप टॉप या फिट शर्ट के साथ स्टाइल करें.

डार्क कलर पहनें

लाइट कलर्स के मुकाबले मोटे लोगों को डार्क कलर्स पहनने चाहिए. जैसे ब्लैक, डार्क ब्लू और ग्रीन जैसे कलर्स आपको स्लिम दिखाते हैं. डार्क कलर्स कमर और पेट के पार्ट्स को कवर कर देते हैं और आप चाहे तो मोनोक्रोम यानी पूरा आउटफिट ही सेम कलर का पहन सकते हैं. पतला दिखने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. क्योंकि ऊपर से नीचे तक एक जैसे रंग के आउटफिट पहनने से आप लंबे और पतले दोनों लगते हैं.

Advertisement

V-नेक या डीप नेक टॉप पहनें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

इसके अलावा आपको गोल और हॉल्टर नेक की बजाय V-नेक डिजाइन के टॉप पहनने चाहिए. इसकी सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये नेक को लंबा और टोंड दिखाता है, जिससे आपकी ऊपरी बॉडी स्लिम दिखाई देती है. इसके अलावा आप डीप नेक के टॉप पहनने और उसके साथ में लाइट एक्सेसरी कैरी करें.

बेल्ट को करें स्टाइल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz)

स्लिम दिखने के लिए एक स्मार्ट फैशन टिप ये है कि आपको पतली बेल्ट को अपनी वेस्ट को पतली दिखाने के लिए स्टाइल करना चाहिए. बेल्ड लगाने से एक तो हमारी बॉडी का शेप भी उभर पर दिखाई देता है और कमर भी पतली नजर आती है. इसलिए आप अपनी शॉर्ट, लॉन्ग ड्रेस के अलावा कुर्ती के साथ भी बेल्ट ट्राई कर सकती हैं.

फ्लोई और स्ट्रेट-कट आउटफिट्स पहनें

मोटी लड़कियों को टाइट कपड़ों को छोड़ ढीले आउटफिट्स अपनी वार्डरोब में रखने चाहिए. स्ट्रेट-कट या A-लाइन ड्रेस के अलावा फ्लोई ड्रेसेज भी चबी लोगों पर बहुत सूट करती है और वो उसमें पतले भी नजर आते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement