स्पोर्ट्स की दुनिया में अपना अलग नाम बनाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फैशन वर्ल्ड में अपनी पहचान बना रही हैं. उनका हर लुक फैंस को पसंद आता है. ऐसे में वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपने ऑस्ट्रेलिया वेकेशन से एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह कई तरह के आउटफिट्स में नजर आईं.
हालांकि, इनमें से जिस एक आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा वह उनकी रेड कलर की मिनी रफल ड्रेस थी. यह ड्रेस ना केवल दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि वेलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट भी है. अगर आप भी वेलेनटाइन डे के मौके पर पहनने के लिए रेड ड्रेस ढूंढ रही हैं तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है.
फ्रिल वाला डिजाइन लगा आकर्षक
इस वीडियो में सारा ने 'फॉरेवर न्यू' ब्रांड की रेड मिनी ड्रेस पहनी, जिसकी स्ट्रैपी वी-नेकलाइन उनके लुक में ग्लैम जोड़ने का काम कर रही थी. उनकी पूरी ड्रेस पर रेड कलर की फ्रिल वाला डिजाइन था, जो उनकी नेकलाइन से शुरू होकर पूरी ड्रेस पर घूम रही थी. इस आउटफिट का सबसे अच्छा पार्ट इसके बैक में दिया गया टाईअप था, जो इसे सारा की बॉडी पर परफेक्टली फिट कर रहा था.
कैरी की मिनिमल जूलरी
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सारा इस ड्रेस में एक दम परफेक्ट लग रही हैं. अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए सारा ने इसे मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. सारा ने ड्रेस के साथ कानों में छोटे-छोटे सोने के इयररिंग्स और हाथों में ब्रेसलेट पहना. उन्होंने ड्रेस को फ्लैट सैंडल के साथ पेयर किया, जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा था.
मेकअप भी लगा कमाल
अगर बात करें सारा के मेकअप की, तो उन्होंने इसे अपने लुक के हिसाब से ग्लॉसी मेकअप चुना. उन्होंने न्यूड आईशैडो, पीच लिपस्टिक औप ब्लश्ड चीक्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. सारा का हेयरस्टाइल भी उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट लग रहा था. उन्होंने अपने आधे बालों को पोनी में बांधा हुआ था. अगर आप वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं, तो सारा का यह लुक कैरी कर सकती हैं.