scorecardresearch
 

सारा अली खान ने कॉटन सूट के साथ कैरी किया डोरिया दुपट्टा, कीमत मात्र इतने रुपये

सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ दिवाली मनाई और इस मौके पर फोटोज भी शेयर कीं. फोटोज में उन्होंने काफी किफायती सूट पहना है.

Advertisement
X
sara ali khan
sara ali khan

दिवाली के मौके पर सारा अली खान ने अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन में परिवार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. सारा ने अपनी दिवाली पार्टी की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें वह अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं. भाई बहन की जोड़ी इस फोटो शूट में काफी अच्छी लग रही है. सारा ने इन फोटोज में पीले रंग का सूट पहना है. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन सारा का यह सूट काफी किफायती है जिसे कोई भी खरीद सकता है. तो आइए जानते हैं सारा के इस सूट की खासियत और कीमत क्या है?

कैसा था सारा का लुक

सारा अली खान का यह पीला अनारकली सूट 'बुनाई' ब्रांड का है जिसे उर्वी कॉटन सूट सेट कहा जाता है. इस कॉटन सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा भी आता है.

सारा ने अनारकली कुर्ते के साथ मैचिंग पीले रंग की प्लाजो पैंट और कोटा डोरिया दुपट्टा पहना था, दोनों पर सोने की गोटा पट्टी कढ़ाई और फूल के आकार का गोटा वर्क किया गया था.

सारा के पीले रंग के एथनिक लुक में अनारकली कुर्ता, पलाजो पैंट और दुपट्टा शामिल था. अनारकली स्टाइल के कुर्ते में गोल नेकलाइन, बॉर्डर पर नाजुक सोने की गोटा कढ़ाई हो रखी थी. वहीं नेकलाइन पर सोने के फूलों का गोटा वर्क, क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स था. सारा के इस सूट की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट पर 3,850 रुपये है.

मेकअप और एसेसरीज

सारा ने अपने कंधे पर दुपट्टा कैरी किया था और एसेसरीज में उन्होंने मैचिंग की पीले रंग की चूड़ियां, अंगूठी, झुमकी, शिवलिंग पेंडेंट से डेकोरेट चेन के साथ हार और कढ़ाई वाली पीली जूतियां चुनी थीं. बालों को बीच से बांधकर पोनीटेल बनाया था. उन्होंने काली बिंदी, आईलाइनर, बैंगनी लिपस्टिक, मस्कारा और ब्लश से अपने लुक को कंपलीट किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement