रश्मिका मंदाना अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं. नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अपनी क्यूटनेस से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. जींस-टॉप से लेकर साड़ी तक, हर लुक में उनका स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आता है. हाल ही में, वह मशहूर ब्रांड Lajjoo के खूबसूरत कुर्ता सेट में नजर आईं, जिसमें उनकी सादगी और एलिगेंस का अनोखा मेल दिखा. यह लुक हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
रश्मिका का स्टनिंग लुक
रश्मिका मंदाना Lajjoo ब्रांड के रॉयल सिल्क कुर्ता सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस आउटफिट की कीमत 69,900 रुपये है. कुर्ते का गला ट्रेडिशनल मरोड़ी कढ़ाई से सजा था, जिसमें सुंदर फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था. इसकी गोल नेकलाइन और स्लीव्स के किनारों पर बारीक कढ़ाई की गई थी, जो इसे और भी आकर्षक बना रही थी. ढीली फिटिंग वाला यह कुर्ता आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी था. लुक को और निखारने के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग पैंट्स पहनी थी और साथ ही शीयर पिंक दुपट्टा कैरी किया, जिसकी बॉर्डर पर गोल्डन एंब्रॉयडरी थी.
मराठी लुक में बिखेरा जलवा
छावा फिल्म में अपने येसूबाई भोसले के किरदार को वापस लाने के लिए एक्ट्रेस ने मराठी लुक अपनाया. इस खास लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ईयररिंग्स, डेलिकेट नेकपीस और ट्रेडिशनल कड़ों को चुना. बालों का स्लीक बन बनाकर उसमें सफेद फूल लगाए, जिससे उनका लुक और निखर गया. मेकअप की बात करें तो फ्लॉलेस बेस, ब्लश्ड चीक्स, कोहल-रिम्ड आईज, हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया. माथे पर रेड बिंदी लगाकर उन्होंने अपने मराठी अंदाज में चार चांद लगा दिए.
रश्मिका का यह एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा है और उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.