रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर ली है. अपनी पहली ही फिल्म 'आजाद' से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है और इन दिनों उनके स्टाइलिश लुक्स चर्चा में हैं. खासतौर पर उनका मेकअप हर यंग गर्ल के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है. अगर आप भी राशा की तरह खूबसूरत और ट्रेंडी मेकअप चाहती हैं, तो इन स्टेप्स को अपनाएं.
फ्लॉलेस बेस से करें शुरुआत
राशा हमेशा एक अच्छे और इवन-टोन्ड बेस से मेकअप शुरू करती हैं. इसके लिए सबसे पहले हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाएं, ताकि स्किन प्रोटेक्टेड और ग्लोइंग दिखे. डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें. नैचुरल ग्लो पाने के लिए हल्का सा लिक्विड हाइलाइटर लगाएं.
न्यूट्रल आई मेकअप
राशा का सॉफ्ट ग्लैम लुक बहुत पसंद किया जाता है, जिसके लिए न्यूट्रल शेड्स जैसे शैंपेन गोल्ड, पिंक या सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो लगाएं. शार्प एज से बचने के लिए ब्लेंडिंग अच्छी तरह करें. पतला आईलाइनर लगाकर मस्कारा से आईलैशेज को उभारें, जिससे आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी.
परफेक्ट ब्रोज
परफेक्ट मेकअप के लिए साफ-सुथरी और नैचुरल आईब्रो बहुत जरूरी होती हैं. आईब्रो पेंसिल और ब्रश की मदद से शेप दें. ब्रो जेल से उन्हें सेट करें, ताकि वे लंबे समय तक परफेक्ट बनी रहें. ऐसा करने से बहुत अच्छी फिनिश मिलती है.
पॉप अप चीक्स
गालों पर सही ब्लश लगाना लुक को और आकर्षक बना सकता है. अपनी स्किन टोन के अनुसार रोज या ब्राइट ब्लश चुनें. ब्लश को गालों से ऊपर की ओर ब्लेंड करें, ताकि चेहरा नैचुरल और फ्रेश दिखे.
टाइम फॉर लिप्स
राशा अक्सर सॉफ्ट पिंक लिप्स में नजर आती हैं, जो हर मौके के लिए परफेक्ट होते हैं. न्यूड लिप लाइनर से होंठों को शेप दें. क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक लगाकर हल्के हाथों से टैप करें, ताकि शाइन बनी रहे.
फाइनल स्टेप
मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग और फ्रेश बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें, जिससे मेकअप लॉक हो जाए और नैचुरल ग्लो बना रहे. अगर आप भी राशा थडानी की तरह ट्रेंडी और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ये मेकअप स्टेप्स जरूर ट्राई करें.