scorecardresearch
 

Mira Kapoor Fashion: अपने यूनिक फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में मीरा कपूर, साड़ी की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Mira Kapoor Fashion: मीरा राजपूत का फैशनेबल अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में उनका खूबसूरत साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Mira Kapoor Fashion
Mira Kapoor Fashion

शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं. मीरा कपूर अपने यूनिक फैशन सेंस से हर बार सुर्खियों में रहती हैं. अकसर एक्ट्रेस को अलग-अलग इवेंट में देखा जाता है, जहां उनका कमाल का ड्रेसिंग सेंस सबका ध्यान खींच लेता है. शाहिद की लेडी लव बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्स में से एक हैं. हाल ही में मीरा ने सोशल मीडिया पर पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी में अपना शानदार लुक शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. मीरा की यह साड़ी न केवल खूबसूरत और यूनिक थीं, बल्कि बेहद महंगी भी थी.  चलिए बिना देर किए मीरा की ड्रेस को डीकोड करते हैं और जानते हैं उसकी कीमत कितनी है?

पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी में मीरा लगीं अपसरा

30 साल की मीरा कपूर ने इस बार अपने देसी लुक से सबको चौंका दिया, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही थीं. एक्ट्रेस का साड़ी को स्टाइल करने का तरीका बड़ा ही कमाल का था. उन्होंने पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके पल्लू को कंधे पर टक इन न करके हाथ पर गिराकर ड्रेप किया था. इस तरह से स्टाइल करने पर उनका लुक एलिगेंट के साथ ही स्टाइलिश भी लग रहा था.

खूबसूरत साड़ी के अलावा सबसे आकर्षक ब्लाउज था, जिसे बहुत ज़्यादा सजाया गया था.स्लीवलेस डिज़ाइन, स्कूप्ड नेकलाइन और स्लीव्स पर लेयर्ड डिटेलिंग ने ब्लाउज को आर्कषक बना दिया. इसके अलावा, उनके ब्लाउज़ के पीछे लटकते हुए मोती थे, जिससे साड़ी का लुक और ज्यादा निखर रहा था.

कीमत और एक्सरसरीज

Advertisement

मीरा ने यह पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से चुनी थी, जिसकी कीमत ₹1,39,900 है. इस महंगी साड़ी के साथ उन्होंने एक पर्ल-ब्रेडेड चोकर नेकलेस पहना, जो उनके डीपनेक ब्लाउज के साथ बेहद शानदार लग रहा था. कानों में जूलरी न पहनते हुए, उन्होंने हाथ में एक स्टाइलिश वॉच और रिंग कैरी की.  

लुक को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए एक्ट्रेस ने सॉफ्ट मेकअप चुना. हल्के बेस, गालों पर हाइलाइटर, थोड़ा सा ब्लश, डिफाइन ब्रो और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया. साथ ही, मीरा ने अपने बालों को एक क्लासी पोनीटेल में स्टाइल किया. इस पिस्ता ग्रीन साड़ी में मीरा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस का यह लुक अगर आपको पसंद आया तो आप संगीत, सगाई, या शादी के किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement