बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी मशहूर हैं. चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक वियर, हर लुक में जान्हवी बेहद खूबसूरत की लगती हैं. जान्हवी हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस से एक अलग ही फैशन स्टेटमेंट सेट करती हैं और यही कारण है कि वे अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका ग्रेसफुल एथनिक लुक हर किसी की नजरों में बस गया. उनकी खूबसूरती और एलीगेंस का यह नजारा एक बार फिर यह साबित करता है कि वे फैशन और स्टाइल की सही मायनों में क्वीन हैं.
जान्हवी कपूर का खूबसूरत एयरपोर्ट लुक
एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस वाइट कलर के बेहद एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड एथनिक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने सफेद रंग का फुल स्लीव्स कुर्ता पहना था, जिसमें बेहद खूबसूरत एंब्रॉइडरी की गई थी. कुर्ते की फ्रंट स्लिट ने उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना दिया था. इस कुर्ते के साथ उन्होंने फ्लोई पलाजो पैंट्स कैरी किए थे. कुर्ते की स्लीव्स के एंड में सफेद रंग की लेस डिटेलिंग थी, जो उनके आउटफिट को एक बेहद सॉफ्ट और ग्रेसफुल टच दे रही थी. इस लुक के साथ उन्होंने मैचिंग व्हाइट दुपट्टा भी कैरी किया, जो उनके पूरे अटायर में चार चांद लगा रहा था.
एक्सेसरीज ने लुक को बनाया और भी खास
उन्होंने अपने इस ऑल-व्हाइट लुक को मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर किया, जिससे उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा उभरकर आई. उन्होंने सिल्वर कलर के छोटे झुमके पहने थे, जो उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ परफेक्टली मेल खा रहे थे. इसके अलावा, उनके हाथ में एक ब्लैक कलर का स्टाइलिश ब्रेसलेट कैरी किया था.
मेकअप की बात करें, तो उन्होंने अपने लुक को बेहद नैचुरल रखा. उन्होंने हल्का पिंक ब्लश, लाइट पिंक लिपस्टिक और न्यूड आईशैडो से अपने फेस को फ्रेश और ग्लोइंग लुक दिया था. उनके खुले बालों ने उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया था.
स्टाइलिश बैग ने बढ़ाया ग्लैमर
जहां जान्हवी कपूर का पूरा लुक बेहद सिंपल और ग्रेसफुल था, वहीं उनका हैंडबैग सबसे ज्यादा आकर्षक रहा. उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को एक लग्जरी टच देने के लिए बेज कलर का बिर्किन का स्टिंग बैग कैरी किया था. इस बैग की कीमत 20 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है.