scorecardresearch
 

पति ने अदालत में चरित्र पर उठाया सवाल तो पत्नी बोली- लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा लीजिए

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में एक महिला के पति ने उस पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर उससे तलाक मांग लिया. यह मामला कई वर्षों से फैमिली कोर्ट (Family court) में चल रहा है. कोर्ट के चक्कर लगाकर परेशान महिला ने कोर्ट में एप्लिकेशन देकर अपना लाई डिडेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है.

Advertisement
X
जिला एवं सत्र न्यायालय कानपुर नगर.
जिला एवं सत्र न्यायालय कानपुर नगर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट में अब 4 जून को होगी मामले की सुनवाई
  • महिला की अर्जी के बाद कोर्ट ने मांगा पति से जवाब

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में एक महिला को 'अग्निपरीक्षा' देनी पड़ रही है. इस महिला के पति ने उस पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर कोर्ट से तलाक मांगा था. कई साल से महिला अपनी पवित्रता को लेकर चक्कर लगा रही थी. अब महिला इतनी ऊब गई है कि उसने खुद कोर्ट में एप्लिकेशन देकर कहा है कि 'मेरा मेरे पति के अलावा अन्य किसी से कोई संबंध नहीं है. इसलिए कोर्ट मेरी वैवाहिक पवित्रता सिद्ध करने के लिए मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) करवा ले, ताकि मेरी वैवाहिक पवित्रता सिद्ध हो जाए. मैं यह 'अग्निपरीक्षा' को देने को तैयार हूं.'

जानकारी के अनुसार, महिला की शादी 2015 में हुई थी. महिला का पति पेशे से MR है. महिला का कहना है कि उसके घरवालों ने शादी में कार के साथ-साथ लाखों की कीमत का दहेज दिया था. कुछ महीनों बाद ही उसके पति ने उसे चरित्रहीनता का आरोप लगाकर छोड़ दिया. उस समय महिला 5 महीने की प्रेग्नेंट थी. महिला के पति ने इस आरोप के साथ कोर्ट में तलाक का केस भी दायर कर दिया था. तब से यह केस फैमिला कोर्ट में चल रहा है. आज महिला का पांच साल का बेटा भी है.

यह भी पढ़ेंः जज हत्याकांड: पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, आरोपियों की होगी ब्रेन मैपिंग

महिला के वकील कौशल किशोर शर्मा का कहना है कि महिला के पति ने कोर्ट में पत्नी की पवित्रता पर आरोप लगाया है. वहीं महिला ने इसके लिए कोर्ट में अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की अपील की है. अदालत ने 4 जून की तारीख पर महिला के पति से जवाब मांगा है. पीड़ित महिला ने रोते हुए कहा कि उसके पति ने उस पर चरित्रहीनता के आरोप लगाए हैं. इसलिए अदालत में अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की अपील की है. उसका उसके पति के अलावा किसी अन्य से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement
Advertisement