scorecardresearch
 

जेलों में महिला कैदियों के गर्भवती होने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिए यह आदेश

जेलों में भीड़भाड़ से निपटने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश की जेलों से जोड़कर मामले में संज्ञान लिया था. इसमें आठ फरवरी को पश्चिम बंगाल की जेलों में महिला कैदियों के गर्भवती होने का मुद्दा कलकत्ता हाईकोर्ट में उठाया गया था.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिए हैं.

महिला जेलों में पुरुषों के प्रवेश पर रोक के बावजूद देशभर की जेलों में महिला कैदियों के गर्भवती होने की खबरों पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले में जस्टिस हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई के बाद आदेश जारी किए हैं. अब प्रत्येक जिले में महिला कैदियों की सुरक्षा और स्थिति को देखने वाली मौजूदा कमेटी में एक महिला न्यायिक अधिकारी भी शामिल होंगी.

कमेटी में महिला जेलों की अधीक्षक को भी शामिल किया जाएगा. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद पिछले आदेश के आधार पर कमेटी गठित करने का निर्देश दिया और कहा- नई जेल स्थापित करने और मौजूदा जेलों में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए आवश्यक कदमों के सिलसिले में विशेष रूप से जेल में बंद महिलाओं के पहलुओं को पर्याप्त तरजीह दी जाए. इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से सुझाव लिया जाए. इतनी कवायद पूरी करने के बाद मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.

यह भी पढ़ें: देश की जेलों में प्रेग्नेंट हो रहीं महिला कैदी, 196 बच्चों का जेल में ही हुआ जन्म, अब सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

'सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लिया था संज्ञान'

दरअसल, जेलों में भीड़भाड़ से निपटने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश की जेलों से जोड़कर मामले में संज्ञान लिया था. इसमें आठ फरवरी को पश्चिम बंगाल की जेलों में महिला कैदियों के गर्भवती होने का मुद्दा कलकत्ता हाईकोर्ट में उठाया गया था. उसके बाद इस मामले को आपराधिक मामलों की सुनवाई करने वाली खंडपीठ को ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 14 साल जेल में, 15 साल बाद सजा और 78 दिनों में रिहाई... हैरान कर देगी सौम्या विश्वनाथन के कातिलों की ये कहानी

'सुधार गृहों में पल रहे महिला कैदियों के बच्चे'

इस मामले में कोर्ट में नियुक्त एमाइकस क्यूरे (न्याय मित्र) ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल के सुधार गृहों में बंद कुछ महिला कैदी गर्भवती हुई हैं. उन महिला कैदियों के बच्चे 196 विभिन्न सुधार गृहों में पल रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement