scorecardresearch
 

केमिकल, लैब और 10 करोड़ की ड्रग्स... मैसूर में सामने आया सिंडिकेट, NCB के ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मैसूर में अवैध मेफेड्रोन (MD) ड्रग बनाने की लैब का पता लगाया है. इस कार्रवाई में करीब 10 करोड़ की ड्रग्स, कैश और बड़ी मात्रा में केमिकल बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
लैब में केमिकल से बनाई जाती थी ड्रग्स. (Photo: ITG/Sagay Raj)
लैब में केमिकल से बनाई जाती थी ड्रग्स. (Photo: ITG/Sagay Raj)

ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में मैसूर में अवैध रूप से संचालित मेफेड्रोन (MD) ड्रग बनाने की लैब का पता चला है. यह गिरोह कई राज्यों में ड्रग सप्लाई करने में सक्रिय था.

एनसीबी को इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. इसके आधार पर 28 जनवरी को गुजरात के सूरत जिले के पलसाना इलाके में कार्रवाई की गई. यहां चेकिंग के दौरान कर्नाटक नंबर की एक फॉर्च्यूनर को रोका गया. जब एनसीबी टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से करीब 35 किलोग्राम मेफेड्रोन (MD) ड्रग बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.

mysore md drug lab busted ncb inter state syndicate exposed

कार से ड्रग बरामद होने के बाद एनसीबी ने जांच को आगे बढ़ाया और गिरोह से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. इसके तहत राजस्थान के जोधपुर में एक जगह से ड्रग बनाने के उपकरण बरामद किए गए. एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए उपकरणों की मदद से करीब 200 किलोग्राम तक मेफेड्रोन ड्रग तैयार की जा सकती थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर ड्रग तैयार करने और तस्करी में शामिल था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वर्दीवाला तस्कर: ₹20 करोड़ की MD ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, जब्त माल को बेचने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

एनसीबी की कार्रवाई के दौरान अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 25.6 लाख रुपये कैश, एक फॉर्च्यूनर और 500 किलोग्राम से अधिक केमिकल जब्त किए गए हैं. बरामद किए गए केमिकल ड्रग बनाने में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है. जांच एजेंसियां इन केमिकल की सप्लाई चेन का भी पता लगाने में जुटी हैं.

mysore md drug lab busted ncb inter state syndicate exposed

इस मामले में ड्रग तस्करी गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले हैं. एनसीबी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह किन-किन राज्यों में ड्रग सप्लाई करता था और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं.

जांच एजेंसियों को आशंका है कि यह गिरोह देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल एजेंसी पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. एजेंसी ने साफ किया है कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement