scorecardresearch
 

Jokes: जब लड़की ने पूछा- कितना प्यार करते हो मुझसे? तो लड़के का जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? 
लड़का- शाहजहां जितना
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ
लड़का- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं

 

टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ? 
पिंटू- 20 ही बचेंगे और क्या,,,,
टीचर-  मूर्ख 20 कैसे बचेंगे? 
पिंटू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे

 

भोजन में बाल आने के बाद सोनू ने अपनी सुंदर बीवी से रोमांटिक अंदाज में बोला...
सोनू- जानू जुल्फों को संभाल लिया करो,
बीवी शर्माते हुए बोली- आप भी न बड़े वो हो
सोनू- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है,
अगली बार भोजन में बाल मिला, तो मां कसम, साली जी को ले आऊंगा... 

 

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए
बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
राम- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा... 
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है

Advertisement

 

पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति- काश तुम एक कोयल होती
पत्नी- तो फिर क्या करते?
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है
और तुम कोयल की कूक कूक करती

 

पति- क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी? 
पत्नी (खुश होकर) - हां जानू!
पति- बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो!
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement