scorecardresearch
 

Desi Jokes: ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर पुलिसवाले ने महिला को दी अनोखी सजा, पढ़ें मजेदार चुटकुले

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> किडनैपर- तुम्हारी बेटी अब हमारे कब्जे में है
मां- बात करवाना जरा उससे
किडनैपर ने बेटी को फोन दिया
मां- तू वहां क्या कर रही है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?

 

> मां- बेटी अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं
बेटी- इसमें कौन-सी बड़ी बात है
भारत में तो एक साल का बच्चा भी भागने लगता है.

 

> बीवी ने पति को मैसेज किया- आपको पड़ोसन कैसी लगती है? 
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया- एकदम बंदरिया जैसी
बीवी- ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी!

 

> रोहन सर्दी में अपनी बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था
मोहन- ठंडे पानी से मत नहला मर जाएगी
जब मोहन घर वापिस आया तो बिल्ली मर गई थी
मोहन- मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी
रोहन- अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी
बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ने से मरी है!

Advertisement

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा, इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था
चलो अब 100 बार लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी!

 

> बिट्टटू- तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो
सिट्टू- इस कीबोर्ड में एनी का बटन ढूंढ रहा हूं
ऑनस्क्रीन लिखा है प्रेस एनी की टू स्टार्ट!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement