scorecardresearch
 

Chutkule: शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने किया विवाह, फिर हुआ कुछ ऐसा...

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> नंबर वाला चश्मा उतारने का घरेलू उपाय...
पहले दायें हाथ में दायीं डंडी पकड़ें,
फिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़ेंं,
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचेंं,
चश्मा उतर जाएगा.

 

> भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.

 

> चाची- और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है?
टीटू- बस अंकल, चलते चलते बहुत दूर चली गई मुझसे.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़कर जा रही हूं… 
पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब 
पत्नी: बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...

 

> शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली…
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है !!!

 

> मौंटी- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए...
शौंटी- क्या...?
मौंटी- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...!

Advertisement

 

> छात्र - सर जी...
मास्टर - हां बोलो...
छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे...?
मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है...?
छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया...!!!
 

 

 

Advertisement
Advertisement