> लड़की- तुम दारू क्यों पीते हो?
लड़का- गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया इसीलिए.
लड़की- ब्रेकअप क्यों हुआ?
लड़का- क्योंकि दारू पीता था.
> पति- पत्नी का 1 घंटे से चल रहा झगड़ा इस एक वाक्य से खत्म हो गया.
पति- सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी?
उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टिंकू- पापा आपने कहा था न कि छोटों को मारना नहीं चाहिए.
पापा- हां बेटे क्या हुआ ?
टिंकू- तो फिर आप मास्टरजी को समझा दीजिए...
> पापा- बेटा तुम्हारे कितने अंक आए हैं?
बेटा- पापा 500 अंक
पापा- 500 अंक कैसे ?
बेटा- विज्ञान में 5, भूगोल में 0 और हिंदी में 0...तो हुआ न 500.
पिता- दे थप्पड़ ही थप्पड़...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)