> टीचर- एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से 2 आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे?
संजू- सर, 10 आम.
टीचर- वो कैसे?
संजू- सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे.
आज संजू एक वकील है.
> बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो.
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है.
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.
> चमेली तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची.
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हों और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप किसे मारोगी?
चमेली- पति को.
ऑफिसर- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि...
आप ब्रेक मारोगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)