scorecardresearch
 

Funny Jokes: पत्नी को संस्कृत भाषा में क्या कहते हैं? छात्र का जवाब सुनकर लगाएंगे ठहाके

Chutkule in Hindi: स्ट्रेस से भरपूर लाइफस्टाइल में हंसना बेहद जरूरी है. हंसी-मज़ाक चलता रहे तो लाइफ काफी आसान लगने लगती है. बिजी शेड्यूल के बीच आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं मज़ेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
चिंटू - गुरूजी .. संस्कृत तो छोड़िये,
किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते.

 

> बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
बाप हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> मोनू  परेशान बैठा था...
भानु - क्या हुआ?
मोनू - मुझे बैंक से पैसे निकालने थे लेकिन मैं दो दिन से वहां नहीं जा सका।
भानु - क्यों नहीं जा सका?
मोनू - क्योंकि मैंने सपने में देखा था कि एक लड़की ने मुझे चप्पल से मारा
भानु - तो सपने और बैंक का क्या लेना-देना...
मोनू - क्योंकि जब मैं बैंक गया तो बाहर बोर्ड पर लिखा था, हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं.

 

> बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है.
गोलू- क्यूं?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे 'शालू आई लव यू' अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? 
बेवकूफ लड़के. 

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement