scorecardresearch
 

Jokes: सुहागरात पर पति ने कही ऐसी बात, सुनकर उलटे पैर लौटी पत्नी

Viral Chutkule: हंसने-खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
Viral Memes
Viral Memes

Hindi Jokes: अगर हम रोजाना नियमित तौर पर हंसी मजाक करते रहें तो हमारा इम्यून मजबूत होने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है. मानसिक तनाव से लेकर शारीरिक बीमारी तक दूर भांगती है. इसीलिए अपनी सेहत और मन की शांति को ध्यान में रखते हुए हंसने हंसाने की आदत डाल लें.

> शादी की पहली रात जब पत्नी घर में आई तो टीटू बहुत परेशान था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करें.
थोड़ी देर बाद उसने कहा- आप घर पर बताकर तो आईं हैं ना कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं.

> टीटू की पत्नी- पानी पिला दो. 
टीटू- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नी- मुंह में पानी आ गया.
टीटू- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मोनू अपने दोस्त को समझा रहा था कि जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं.
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं.
और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें 'पतिदेव' कहते हैं.

> डाकू- हम लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं.
बिल्लू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement