Hindi Latest Chutkule: जो लोग बॉडी पेन समस्या से परेशान रहते हैं उन्हें भी हंसते रहना चाहिए क्योंकि हंसने से दर्द में राहत मिलती है. यही नहीं, हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.
> पिंकी मेकअप करके ऑफिस आई,
सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,
पिंकी- मैं कैसी दिख रही हूं?
बॉस- क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?
पिंकी- ज्यादा मक्खन लगाने की जरूरत नहीं है
बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का बिल भर आओ.
> मीना- डॉक्टर चेहरे में जलन हो रही है.
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा.
मीना- एक्स-रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है.
मीना 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं.
डॉक्टर बेहोश.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> चप्पू केले खरीदने गया
चप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रुपये का है
चप्पू-चार रुपये में दे दो
दुकानवाला-चार रुपये में छिलका दूंगा
चप्पू- ये ले छह रुपये सिर्फ केला दो, छिलका तुम रख ले.
> एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया.
> जब दिवाली के मौके पर पत्नी ने पति से गिफ्ट मांगा...
पत्नी- ए जी, पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी,
इस साल क्या दे रहे हैं?
पति- उसी फोल्डिंग खाट में करेंट...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)