Majedar Jokes: जब हम हंसते हैं तब हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं और हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. यहां तक की हाई बीपी, टेंशन जैसी परेशानियां भी दूर होती हैं, इसीलिए कहते हैं स्वस्थ रहने के लिए हंसते रहें.
> मीना- तुम ऑफिस में कब से काम रही हो?
टीना- जब से बॉस ने नौकरी से निकालने की धमकी दी है...
> जब मोहन जी का बेटा फेल हुआ
पड़ोसी- अरे आपका बेटा फेल हो गया है और आप मिठाई खिला रहे हैं...?
मोहन जी- 80 बच्चों की क्लास में 60 फेल हैं तो बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है न.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> दुकानदार- आप रोजाना दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं?
महिला- हमेशा लेती हूं, पर आप ध्यान नहीं देते...!
> टीटू- तुम जानते हो शीटू कि भारत कभी बंद नहीं हो सकता...
शीटू- वो कैसे?
टीटू- क्योंकि, इंडिया गेट पर कोई गेट ही नहीं है.
> राहुल ऑफिस आया
मैनेजर- क्या तुम नहीं जानते कि बिना आज्ञा अंदर आना मना है?
राहुल- इसीलिए तो आज्ञा लेने अन्दर आया हूं...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)