scorecardresearch
 

Jokes: पड़ोसी के पूछने पर चिंटू ने क्यों कहा कि वह जानवरों के खानदान से है? पढ़िए फनी जोक्स

Hindi Chutkule: जब हम हंसते हैं तो हमें हमारा दुख कम लगने लगता है. साथ ही, अगर किसी को ज्यादा गुस्सा आता है तो उसे हंसना अपनी आदत में डाल लेना चाहिए. हंसने से क्रोध कम होता है.

Advertisement
X
Hindi Viral Memes
Hindi Viral Memes

Hindi Latest Chutkule: किसी से बातें करने के दौरान जितनी ऑक्सीजन हमारे अंदर जाती है, उससे 6 गुना ज्यादा ऑक्सीजन हंसने पर हमारे अंदर जाती है. इसीलिए जिन्दगी में हंसना बेहद जरूरी है.

> नए पड़ोसी ने पूछा बेटा तुम किस खानदान से हो.
लड़का- जानवारों के खानदान से.
पड़ोसी- मतलब
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती हैं, टीचर मुझे सुअर कहते हैं,
और मेरे दादा जी कहते हैं- वाह मेरे बब्बर शेर.

> ज्योतिषी छोटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
छोटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें


> नौकर- सेठ जी मैंने आपको जलते मकान से मरते हुए बचाया है.
इसीलिए 100 रुपये दीजिए.
सेठ– यह लो 50 रुपये.
नौकर- पचास ही क्यों?
सेठ - क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था.

> पिताजी- कहां हो बेटे? 
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसीलिए बहुत पढ़ना पड़ता है, 
आप कहां हो? 
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.

Advertisement

> ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार'.
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?


 

Advertisement
Advertisement