Hindi Latest Chutkule: किसी से बातें करने के दौरान जितनी ऑक्सीजन हमारे अंदर जाती है, उससे 6 गुना ज्यादा ऑक्सीजन हंसने पर हमारे अंदर जाती है. इसीलिए जिन्दगी में हंसना बेहद जरूरी है.
> नए पड़ोसी ने पूछा बेटा तुम किस खानदान से हो.
लड़का- जानवारों के खानदान से.
पड़ोसी- मतलब
लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती हैं, टीचर मुझे सुअर कहते हैं,
और मेरे दादा जी कहते हैं- वाह मेरे बब्बर शेर.
> ज्योतिषी छोटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
छोटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> नौकर- सेठ जी मैंने आपको जलते मकान से मरते हुए बचाया है.
इसीलिए 100 रुपये दीजिए.
सेठ– यह लो 50 रुपये.
नौकर- पचास ही क्यों?
सेठ - क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था.
> पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसीलिए बहुत पढ़ना पड़ता है,
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.
> ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार'.
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?