scorecardresearch
 

Funny Jokes: सोनू की बात सुनकर उड़े मैडम के होश, वजह जानकर आप हो जाएंगे लोटपोट

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..

गप्पू क्लास में सो रहा था..

टीचर ने उसे जगाया और पूछा - बता मैंने अभी क्या बोला..

गप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.

 

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था

रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो??

बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे

बाप की बारात में जा रहा हूं.

 

टीचर- इरादे बुलन्द होने चाहिये,

पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है

गप्पू- मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं

टीचर- कैसे

गप्पू- हैंड पम्प से


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

सोनू LKG में पढ़ता था.

एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”

सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें, बच्चे गलत समझते हैं !”

Advertisement

 

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??

गोलू – पता नहीं मैडम.

टीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे है, और में 5 भटुरे

तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ??

गोलू- …..छोले

 

टीचर- ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?

बच्चा- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है,

उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है…”

 

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

संजू – जी, कारीगर ने!

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?

संजू – जी, ठेकेदार ने …. !!!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement