scorecardresearch
 

Funny Jokes: जब मनोज ने पूछा- पापा आप अंधेरे से डरते हैं? तो मिला ये मजेदार जवाब

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

लड़की एटीएम के पास चिंटू से कहती है -
भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, आप मेरी मदद कर दीजिए...!
चिंटू ने लड़की को एक जोर की लात मारी... लड़की गिर गई...!
चिंटू  (लड़की से) - आपका बैलेंस तो बहुत खराब है...!

 

मनोज- पापा, आप अंधेरे से डरते हैं...?
पापा- नहीं बेटा...!
मनोज- बादल, बिजली और शोर से...?
पापा- बिल्कुल नहीं...!
मनोज- इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं...!

 

पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी... अगर, तुम ना बोले तो... मैं जहर खा लूंगी 
पत्नी- एक... 
पति- खामोश 
पत्नी- दो... 
पति- फिर भी चुप्प 
पत्नी- बोलो ना प्लीज... 
पत्नी का रोना शुरू... 
पति- गिनती गिन... गिनती 
पत्नी- शुक्र है! आप बोले तो, नहीं तो मैं जहर खाने ही वाली थी..


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


पति- क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी...? 
पत्नी (खुश होकर) - हां जानू...!
पति- बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो...!
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई...!

 

एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया...
पायलट (यात्रियों से) बोला- किसी को
बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां,
मुझे आती है
पायलट - ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए,
एक पैराशूट कम है...!!!
बाबा बेहोश...

Advertisement

 

चिंटू - दुखी होकर बैठा था
पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है
चिंटू - यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं
पिंटू - क्यों?
चिंटू -चिंता से यार
पिंटू - किस बात की चिंता है यार तुझे?
चिंटू -बाल झड़ने की

 

एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई।
एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी।
रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए! थोड़ा झुक कर बैठ, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा...
 


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement