Funny Jokes in Hindi: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी.
1) बेटा: पापा कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है.
पापा: कार क्यों...?
बेटा: 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी...
पापा: ये ले 10 रुपये, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी...
2) पड़ोसी: माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर
क्यों आ-जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?
बूढ़ी औरत: नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है.
उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो, सास को अंदर करो.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू: लोहा-लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है...
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया...
अब अस्पताल में इलाज चल रहा है...
4) पति: कैसी हो जान...
तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो सोचा कॉल कर लूं...
पत्नी: इतना ही प्यार आ रहा था तो लड़ाई क्यों की सुबह-सुबह...?
पति चुप...
थोड़ी देर सोचने के बाद मन में ही बोला: यार ये तो घर का नंबर लग गया...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-