scorecardresearch
 

Jokes: फेसबुक और बच्चों के डायपर में ये समानता, जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप

Viral Jokes In Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान मानसिक तनाव का शिकार हो जाता है. इससे बचने के लिए मनोचिकित्सक खुश रहने की सलाह देते हैं. अगर आप हंसते रहते हैं तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से निजात पा सकते हैं. इसके लिए किसी खास मौके, जगह और दिन की भी जरूरत भी नहीं होती. आप चुटकुले पढ़कर भी खुश रह सकते हैं.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> चिंटू- WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के diaper की तरह होते हैं…
हुआ चाहे कुछ भी न हो, फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.

> दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
टोलू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया.
पोलू- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना... सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगे.

Jokes: क्रिकेट मैच पर ऐसा निबंध, पढ़कर हंसते-हंसते कुर्सी से गिर पड़ेंगे आप

> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉई - सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?

> मरीज - मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं
डॉक्टर - बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.

> एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

Advertisement

भारत में गर्मी के लिए भी पड़ोसी को ठहराया जाता है दोषी, पढ़ें Viral Jokes

डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
मंटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...? 

> टीटीई ने रमेश को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटीई- टिकट दिखा, 
रमेश- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटीई- क्या सबूत है? 
रमेश- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

> सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश.

Funny Jokes: लड़का और लड़की ने इस अनोखे अंदाज में बताया अपना नाम, पढ़ें वायरल चुटकुले

> सोनू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली 
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.50 करोड़ मिलेंगे, 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो

> पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था. 
पिता जवाब सुनकर हो गए हैरान.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement