scorecardresearch
 

Desi Jokes: टीचर के सवाल का छात्र ने फटाफट यूं दिया जवाब, हो गई पिटाई! पढ़ें वायरल चुटकुले

आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका दिन बन जाएगा. आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने और ठहाके लगाने का सिलसिला.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

मोनू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
सोनू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
मोनू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो...

 

टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
छात्र- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
छात्र- फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...

 

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू पता नहीं मैडम
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ?
गोलू- …छोले

 

छात्र- सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु
दोनों एक साथ आये तो
खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया!
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेकअप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी
ये सुनते ही लड़के के होश उड़ गए...!!

Advertisement

 

छगन : मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा
ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए
वेटर : लेकिन सर ये तो...
छगन : नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!

 

रमेश (नौकर से) – जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है.
रमेश – अरे! टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर. 

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement