उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए एनकाउंटर के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस बीच विकास दुबे की पत्नी और बेटे को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से फरार कराने में विकास के सहयोगी जय बाजपेयी की भूमिका सामने आई है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक विकास ने एनकाउंटर से पहले जय बाजपेयी से बातचीत की थी. इस बातचीत में बड़ी घटना होने की बात कही गई थी. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे की पत्नी और बेटे को लखनऊ से फरार कराने में जय बाजपेयी की भूमिका सामने आई है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Dreaded gangster and the most-wanted man in Uttar Pradesh right now, Vikas Dubey, was spotted at a Faridabad hotel on Tuesday night. Before the police could close in on him and his aides, Vikas Dubey escaped. Meanwhile, his right-hand man Amar Dubey was killed in an encounter in Hamirpur. His Wife and Son also absconding from arrest.