scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी Train 18

दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी Train 18

वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 एसी डिब्बे हैं. इनमें दो एक्जीक्यूटिव क्लास के जबकि 14 चेयरकार के हैं. डिब्बों की लंबाई अधिक होने के कारण वंदे भारत में कुल 1128 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, इतने ही डिब्बों वाली शताब्दी ट्रेन के मुकाबले अधिक है. वंदे भारत में अधिक सीटों का इंतजाम समस्त इलेक्ट्रिक उपकरणों को डिब्बों के नीचे स्थानांतरित किए जाने से संभव हुआ है.  इसमें इंजन शामिल है, जो इस कारण बिलकुल मेट्रो जैसा दिखता है. इस पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी.

Prime Minister Narendra Modi has flagged off Train 18 on Friday. The train was recently named as the Vande Bharat Express. The train has sixteen coaches and can accommodate 1,128 people at a time. Know more details.

Advertisement
Advertisement