यूपी में बोर्ड परीक्षा के बाद अब कॉपियों की जांच शुरू हो गयी है. यहां नकल पर योगी सरकार की सख्ती के बाद अब एक नया नैतिक संकट पैदा हो गया है. परीक्षा मैदान में डटे रहने वाले छात्रों में से कुछ ने पास होने के लिए अलग उपाय निकाला है. नतीजा कॉपियों में से जवाब से ज्यादा नकद नारायण प्रकट हो रहे हैं.