जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बुरहान का करीबी आतंकी सब्जार के छुपे होने की आशंका थी. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है. कुछ शरारती तत्वों की तरफ से पत्थरबाजी हुई. भीड़ के साथ झड़प में सीआरपीएफ और पुलिस के सात जवानों समेत करीब 25 लोग जख्मी हो गए. एक दिन पहले शोपियां में भी आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग गए थे. सर्च ऑपरेशन में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.