अमेरिका के साउथ कैरोलीना में 43 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यवसायी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभी 10 दिन पहले ही अमेरिका के कंसास में नस्लभेदी अपराध में भारतीय मूल के एक इंजीनियर को गोली मार दी गई थी.अब इस वारदात के बाद अमेरिका में रह रहे 5 लाख भारतीयों में डर फैल रहा है. अमेरिका में बसे भारतीय अभी कंसास में इंजीनियर की हत्या से उबर ही रहे थे कि साउथ कैरोलीना में एक और भारतीय की हत्या ने सन्न कर दिया.