जम्मू-कश्मीर के त्राल में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि एनकाउंटर अभी भी जारी है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सेना को अभी भी 2 या 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. खबर है कि बुरहान वानी का दाहिना हाथ और हिजबुल का टॉप कमांडर सब्जार अहमद भी यहीं घिर चुका है. दरअसल सुरक्षों बलों को यहां एक मकान में हिजबुल मुजाहिदीन के चार-पांच आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस सूचना के आधार पर सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.