पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया. अखनूर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है. पाकिस्तान की ओर से रात भर फायरिंग होती रही. आरएसपुरा में पाक की ओर से गोलीबारी में एक महिला घायल हुई है. पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी से सटे भवानी, कराली, सैर, नंब और मकरी इलाकों में मोर्टार दागे. भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार गोलीबारी से सीमा पर बसे गांवों में दहशत है.