मेरठ निगम की बैठक में वंदे मातरम पर बवाल हुआ. बीजेपी पार्षदों ने नारे लगाए. विपक्षी मुस्लिम पार्षदों ने वंदेमातरम गाने से इनकार किया. सुल्तानपुर में हिंदू युवा वाहिनी का एक वीडियो वायरल हुआ.हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वीडियो में कूड़ेभार बाजार में लगे साइन बोर्ड पर चढ़कर हंगामा करते दिखाई दिए. इस्लामिक झंडा उतार कर जय श्री राम के नारे भी लगाए.