लगातार अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच निर्मल बाबा ने अब अपनी सफ़ाई दी है. निर्मल बाबा ने दिल्ली में चल रहे समागम में अपने भक्तों के सामने कहा कि उनके खिलाफ गहरी साजिश की जा रही है. कल से दिल्ली में निर्मल बाबा का समागम चल रहा है. साथ ही बाबा ने भक्तों से भी सवाल पूछे और उनसे भी सफाई दिलवाई. यही नहीं, दिलचस्प ये कि निर्मल बाबा ने इस समागम का वीडिय़ो फेसबुक पर जारी किया है.