उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है. वहीं बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में हड्डियों को गलाने वाली ठंड पड़ रही है. शिमला में आसमान से ऐसी आफत बरस रही है कि पूरा शहर सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है. बस की छत पर बर्फ इस तरह जमा हुआ है, मानो किसी ने बर्फ की सिल्ली लाद दी हो. सड़कों के किनारे खड़ी कारें बर्फ के नीचे दबी हुई हैं. पेड़ों पर बर्फ जमी हुई है. हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते बर्फबारी शुरू हुई थी. इसके बाद भी थोड़ी-थोड़ी बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पहाड़ों में फिर बर्फबारी हो सकती है.