scorecardresearch
 
Advertisement

बर्फीली हवाओं से कांपी दिल्ली

बर्फीली हवाओं से कांपी दिल्ली

दिल्ली में सर्दी का जबर्दस्त दौर जारी है. लगातार तीसरे दिन पारे ने लुढ़कने का रिकार्ड बनाया है. गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान साढ़े 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आपको बता दें मौसम विभाग ने कल कहा था कि दो दिन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान दो डिग्री पर पहुंच जाएगा.देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हमें कुछ विदेशी टूरिस्ट भी मिल गए. उनके मुताबिक दिल्ली में इतनी सर्दी के बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था. जाड़ा उम्मीद से ज्यादा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर जब हम बाहर निकले तो सड़क किनारे आग तापते लोग दिख गए. ठंड से ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करने से बेहतर तो यही है कि आग की गरमाहट में वक्त काटा जाए. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से राजधानी में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली की सर्दी और भी रिकार्ड तोड़ेगी जब पारा गिरकर दो डिग्री तक पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement