scorecardresearch
 
Advertisement

पूरे उत्तर भारत में आ गई शीतलहर...

पूरे उत्तर भारत में आ गई शीतलहर...

पहाड़ पर बर्फ ने अपनी सफेद चादर बिछाई तो मैदान में लोग रजाई और कंबलों में दुबक गए. पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बर्फबारी से पहाड़ मानो बर्फ का गोला बन गए हैं. खेत-खलिहान, गलियां,सड़कें सभी जगह सफेद कहर का मंजर दिखाई दे रहा है. पहाड़ों से चली ठंडी हवाओं ने मैदान के लोगों को भी कंपा दिया है.श्रीनगर में पारा शून्य से नीच चला गया है. देश की राजधानी दिल्ली भी ठंड से ठिठुर रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से राजधानी में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली की सर्दी और भी रिकॉर्ड तोड़ेगी, जब पारा गिरकर दो डिग्री तक पहुंच जाएगा.

intense cold in northern india snow fall in jammu kashmir himachal pradesh uttarakhand

Advertisement
Advertisement