असली कौन, नकली कौन. हरिद्वार के कुंभ मेले में शंकराचार्य के दावे पर शुरू हो गया है विवाद. शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की संस्था ने चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर नकली शंकराचार्य को मेला छोड़ कर जाना होगा.