एक तरफ असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर गुरुवार को एक लड़की की पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी तो दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक वारिस पठान का बयान, दोनों पर जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने लड़की का तो माइक छीन लिया, लेकिन अपने विधायक वारिस पठान का माइक क्यों नहीं छीना. वह मंच पर मौजूद थे और वारिस 15 मिनट तक बोलते रहे. संबित पात्रा ने कहा कि 15 मिनट तक वारिस पठान ने विवादित बयान दिया, लेकिन उसी मंच पर बैठे असदुद्दीन ओवैसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. इससे साफ होता है कि उनकी नीयत में खोट है. उनको किस तरह की आजादी चाहिए. ओवैसी के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है. शाहीन बाग की दादियों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. संबित पात्रा ने असदुद्दीन ओवैसी से पूछा कि 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ कहने वाले ये बताए आखिर आप देश के लोगों को क्यों लड़वाना चाहते हैं.
BJP national spokesperson Sambit Patra attacked AIMIM chief Asaduddin Owaisi over controversial speech made by his party leader Waris Pathan. Sambit Patra said, He (Asaduddin Owaisi) snatched the mike from the lady after she shouting pro-Pakistan Slogan ,but he didn't snatched the mike from Waris Pathan. WHY? He was speaking for 15 minutes and Asaduddin Owaisi was sitting on the same Stage, but he did not do anything? what kind of Azadi, he was looking for?