scorecardresearch
 
Advertisement

रमज़ान: सिर्फ भूखा-प्यासा रहना ही नहीं, रोजे से जुड़े ये भी हैं सख्त नियम

रमज़ान: सिर्फ भूखा-प्यासा रहना ही नहीं, रोजे से जुड़े ये भी हैं सख्त नियम

रमजान वो महीना है जो हर मुसलमान के लिए बहुत मायने रखता है. ये इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस्लाम में रमजान सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. माना जाता है कि रमजान के महीने में जन्नत यानी स्वर्ग के दरवाजें खुल जाते हैं और इस पवित्र महीने में हर दुआ पूरी होती है. रमजान की सबसे बड़ी इबादत रोजा रखना होता है. रोजा क्या होता है और रोजे के दौरान क्या किया जाता है व किन कामों के करने पर पाबंदी होती है, ये तमाम नियम जानने के लिए वीडियो देखें...

Advertisement
Advertisement