पंजाब चुनाव से पहले मौड़ मंडी में हुए जिस बम ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हुई थी और 14 ज़ख्मी हुए थे... अब उस मामले का सिरसा कनेक्शन सामने आया है. पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि धमाके के लिए हमलावरों ने जिस बम का इस्तेमाल किया था, उसके लिए बैट्री और प्रेशर कुकर सिरसा से खरीदे गए. लेकिन बात सिर्फ़ इतनी सी नहीं है. कहानी का एक पहलू ये भी है कि मौड़ मंडी की जिस चुनावी सभा में विस्फोट हुआ वो राम रहीम के समधि की सभा थी, जिससे इन दिनों राम रहीम का छत्तीस का आंकड़ा है.