इलाहाबाद में एक तेल कंपनी के प्रचार का नया फंडा दिखा. ललितपुर से आई रानी रैकवाड़ ने अपने बालों से ट्रक को बांधकर 30 मीटर तक खींचा. प्रचार के सिलसिले में रानी इलाहाबाद आई हुई थीं. रानी इससे पहले छोड़ी गाड़ियों को अपने बालों से खींच चुकी हैं.