प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ ईस्ट दौरे पर हैं. असम अरुणाचल में दो दिनों के दौरे पर मोदी ना सिर्फ कई सारी परियोजनाओं के आधारशिला रखेंगे बल्कि वहां विकास कार्यों को तेज गति भी प्रदान करेंगे. चीन की दुखती रख का नाम तवांग है. तवांग, चीन की दुखती रख है वह भी अरुणाचल प्रदेश में ही है और पीएम भी वहीं पर जा रहे हैं.