‘आज तक आपके घर तक’ में हमेशा ही हमारे एंकर आपके घर तक पहुंचते हैं, आपसे बतियाने और मिलने के लिए. इस बार पूनम और अजय पहुंचे अहमदाबाद में सिंह परिवार के घर. जहां उन्होंने सिंह परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर आज तक के बारे में उनकी राय जानी.