पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. हमारे जवानों ने छह आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एयरबेस में अभी भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है. गृह सचिव राजीव महर्षि ने बताया कि दो आतंकी अब भी एयरबेस में मौजूद हैं.
pathankot terror attack: 6 terrorists dead 2 still hiding in airbase says home secretary